जदयू कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन रविवार को होगा. इसको लेकर शुक्रवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो रमेश ऋषिदेव ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला सम्मेलन की सफलता के लिए विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा में कैंप करेंगे. शहर में जगह-जगह तोरण द्वार, फ्लैक्स, होर्डिंग लगाया जा रहा है. मुख्य प्रवक्ता डॉ जोशी ने बताया कि सम्मेलन में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, आलोक सुमन, गुलाम रसूल बलियावी, सांसद दिनेश चंद्र यादव, मंत्री, सांसद व विधायक भाग लेंगे. रविवार को रासबिहारी उच्च विद्यालय मैदान में कार्यकर्ता को पहुंचने को कहा गया है. बैठक में जदयू प्रदेश महासचिव सत्यजीत यादव, डॉ बीबी प्रभाकर, महेंद्र पटेल, मुख्य प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी, मनोज यादव, विनायक यादव, राजा पराशर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है