इलाज कराकर घर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट व छिनतई

इलाज कराकर घर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट व छिनतई

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:33 PM

कुमारखंड . थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडिस्थान पंचायत में बाइक सवार बदमाशों ने इलाज कराकर लौट रहे दंपती व साथ आ रहे लोगों के साथ मारपीट व लूटपाट की. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम यदुआपट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी मो मुर्तजा पत्नी जवेरूम खातून (उम्र करीब 45 वर्ष) का जननायक करपुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मधेपुरा से शाम में इलाज कराकर भाई मो कलीम तथा भतीजा दिलखुश व मो शाहिद के साथ दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर बेलारी-केवटगामा पथ के रास्ते घर लौट रहे थे. जैसे ही सभी लोग केवटगामा शिव मंदिर से दो सौ मीटर पहले पहुंचे थे. इस दौरान दूसरे बाइक पर सवार मो दिलखुश व मो शाहिद के बाइक में शिवमंदिर की ओर से जा रहे एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बगल से धक्का मार कर आगे बढ़ गया व बोला जाओ कोई बात नहीं है. उसके बाद बाइक सवार चारों बदमाश बाइक का पीछा करते हुये केवटगामा शिव मंदिर के पास आकर आगे से घेर कर बाइक रोकवाया और अपने-अपने हाथ में लिये लाठी-डंडा व हॉकी स्टीक से सभी व्यक्ति को बेरहमी से मारपीट कर कर गले से चांदी की चैन करीब चार हजार रुपये मूल्य का व नकदी व समान लूट लिया. मारपीट के दौरान रोने चिल्लाने पर स्थानीय व्यक्ति दौड़ पड़े तो सभी बदमाश वहां से भाग गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पहचान लिया. स्थानीय लोगों के पहचान पर चारों व्यक्ति में से एक व्यक्ति का नाम सोनू पासवान पिता बेचन पासवान ग्राम केवटगामा व तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मारपीट कर लूटपाट की घटना के आरोप में केस दर्ज कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता जबेरुन खातून ने आवेदन दिया है. केस दर्ज कर बदमाशों के गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version