बदमाशों ने प्राइवेट बैंक कर्मी से की छिनतई

बदमाशों ने प्राइवेट बैंक कर्मी से की छिनतई

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:31 PM

सिंहेश्वर. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत के सतोखर के पास से बदमाशों ने छिनतई की. इस बाबत पीड़ित आरबीएल फिनसर्व ब्रांच में कार्यरत सहरसा जिला के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के भवड़ निवासी सूरज कुमार ने बताया कि वह जोगबनी से कंपनी का पैसा कलेक्शन कर आ रहा था. इसी बीच सतोखर के पास बदमाशों ने 30220 रुपया छीन लिया. इधर, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध महिला का चेन झपटा

मुरलीगंज. मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड छह गोसाई टोला में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गया. पीड़ित महिला मुक्तकला देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम टहल रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उतरा और पहले इधर- उधर देखने लगा. उसके बाद किसी मुकेश कुमार के घर का पता पूछने के बहाने नजदीक आया और फिर गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया. इस बाबत इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने कहा कि पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version