विधायक ने सुनी लोगों की समस्या
विधायक ने सुनी लोगों की समस्या
प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेमाभेला पंचायत के पड़ोकिया गांव में जदयू नेता जयकिशोर यादव के घर समर्थकों के साथ बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरंजन कुमार मेहता ने लोगों की समस्या सुनी. टेमाभेला के सरपंच प्रतिनिधि चलित्र ऋषिदेव, रामोतार ऋषिदेव, विजय कुमार सिंह, संजय सिंह, अजीत कुमार ने कहा कि टेमाभेला पंचायत के पड़ोकिया वार्ड नंबर आठ , जगतपुर और बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के फतेहपुर पड़ोकिया वार्ड नंबर 12 आदि टोला जाने वाली सड़क मुख्य सड़क से अब तक नहीं जुड़ पायी है. इस कारण आवागमन बाधित है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर बरसात होने में परेशानी और बढ़ जाती है. मुख्य सड़क तक जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है, जो कि हमलोग वर्षों से इस सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. विधायक ने आश्वासन दिया कि आठ जनवरी को ग्वालपाड़ा के सीओ और बिहारीगंज के सीओ और तीनों जमीनदार के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में उनकी जमीन का जो सरकारी रेट है उनसे चार गुना ज्यादा रेट देकर रोड का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार, अमोद मेहता, प्रदीप मंडल, सुरेंद्र यादव, राजीव कुमार, जिला सचिव बेचो सिंह, अनीता देवी, विकास झा, सदानंद दास, संजय, प्रभास कुमार पिंटू ,अमित कुमार उर्फ टोनी ,इमरान, मिथिलेश , श्याम कुमार , रंजीत कुमार ,रमन कुमार ,साकेत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है