मोदी व नीतीश सरकार ने पूरा नहीं किया एक भी वादा

मोदी व नीतीश सरकार ने पूरा नहीं किया एक भी वादा

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 7:56 PM
an image

प्रतिनिधि, कुमारखंड

हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया, जिसका नेतृत्व जिला संयोजक रामचंद्र दास ने किया. भाकपा-माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व बिहार की नीतीश सरकार अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है. मोदी सरकार ने कहा था कि 2022 तक सभी को पक्का मकान दे दिया जायेगा. गरीबों को लूटकर कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. नीतीश सरकार ने सभी भूमिहीनों को बास भूमि देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है.

सर्वे के नाम पर गरीबों को उजाड़ रही सरकार

आज भी हजारों परिवार नहर, सड़क व सरकारी जमीन में बसे हुए हैं. अब सर्वे के नाम पर उन्हें उजाड़ने की योजना चलायी जा रही है. बिहार सरकार के जातिगत सर्वेक्षण में 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किया गया था, जिन्हें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग के लिए दो लाख रुपये देने का वादा किया गया था, यह भी पूरा नहीं हो सका है. उनके लिए 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र देना होगा. गरीबी परिवार के लोगों को पता भी नहीं चला और सबल व्यक्ति मोटी रकम देकर 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाकर लाभ ले चुके हैं. सभा को कृष्ण कुमार, सीताराम रजक, बेचन मंडल, चंदेश्वरी मंडल, अनमोल राम, मंजू देवी, सजदा खातुन, अकलिया देवी, कुमकुम देवी, मीरादेवी, सुनील कुमार, पलट राम, घोलट राम, मो इजराइल, डोमनी देवी, सैरून खातून, रेखा देवी, बेचन मुखिया, सनोज मंडल ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version