मधेपुरा. टीपी कॉलेज से एनएसयूआइ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने किया. प्रदेश उपाध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को साजिशन झूठे मामले में उलझाने के खिलाफ ईडी व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आक्रोश मार्च कॉलेज से निकलकर मंडल चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस की नेतृत्व वाली केंद्र की मोदी सरकार ने इस देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है. सरकार के गलत व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को अपराधी घोषित कर दिया जाता है. आक्रोश मार्च में सोनू कुमार, नवीन कुमार, नीतीश यादव, रणधीर कुमार, आशीष कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, विभाष कुमार विमल, लालबहादुर, रितेश कुमार, एडी यादव, रणजीत कुमार, संजीत कुमार, चंदन कुमार, शंकर कुमार, राजकुमार, प्रद्युम्न कुमार, सुधांशु कुमार, आशुतोष राजा, अमरजीत कुमार, ललटू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

