मोहनपुर टीम ने सहरसा को 69 रनों से किया पराजित
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर के एसडीसीसी के खेल मैदान में टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का सात दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया.
नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर के एसडीसीसी के खेल मैदान में टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का सात दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मैच में मोहनपुर टीम ने सहरसा टीम को 69 रनों से पराजित किया. ज्ञात हो कि मोहनपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.2 ओवर के खेल में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाये. वही जवाब में खेलने उतरी सहरसा की टीम ने 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन ही बनाए. इस तरह से मोहनपुर की टीम ने शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच गयी. मोहनपुर टीम के खिलाड़ी खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पवन को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया. पवन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 28 रन भी बनाए. वही इससे पहले आलमनगर विधानसभा के लोजपा आर के पूर्व प्रत्याशी चंदन सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच प्रारंभ कराया. मैच का उद्घाटन के बाद चंदन सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. खेल के माध्यम से गांव में छुपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है और वह खिलाड़ी अपने जिला और राज्य का नाम रोशन करता है. टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में रोशन सिंह व गौलु कुमार रहे. वहीं उद्घोषक की भूमिका में पिकेश सिंह, इब्राहिम इंडियन, तो स्कोरर की भूमिका में बिभूषन, सत्यम राजा रहे. मौके पर भाजपा नेता अरविंद सिंह, लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष प्रतिक कुमार सिंह, सुधीर सिंह, गोपाल सिंह, पिंटू सिंह, सौरव सिंह, प्रिंस कुमार सिंह सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है