कुंजौरी पंचायत में दो दर्जन से अधिक घर जले

कुंजौरी पंचायत में दो दर्जन से अधिक घर जले

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:23 PM

प्रतिनिधि, आलमनगर . आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजौरी पंचायत के वार्ड नंबर एक व तीन में मंगलवार को आग लगने से दो दर्जन से अधिक घर जले गये. पीड़ित में सीता देवी, पुतुल देवी, मंतोष राम, लूरो देवी, मीरा देवी, अंजली देवी, मनीषा देवी, रेखा देवी, संतोष शाह, मंजुला देवी, जूही परवीन, रवीना खातून, जुबेदा खातून, मो अमजद, संगीता कुमारी आदि शामिल हैं. इसमें लगभग 15 से 20 लाख की क्षति हुई. लोगों ने आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना मिलने ही फायर ब्रिगेड की छोटी वाहन घटनास्थल पर पहुंचा. घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीण व फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी, पंचायत राज पदाधिकारी समीक्षा झा, राजाराम शर्मा, मो गुलफाम आदि मौके पर पहुंचे. वहीं इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता दी जायेगी.

मोरा कबियाही में 12 घर जले

शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरा कबियाही पंचायत के वार्ड नंबर 15 में सोमवार की संध्या आग लग गयी, जिससे 12 घर जल गये. इस बाबत पीड़ित सुभाष कुमार ने बताया कि महेंद्र मेहता के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते महेंद्र मेहता, बिजेंद्र मेहता, राजेंद्र मेहता, विभाष मेहता, प्रभाष मेहता, योगेंद्र मेहता , सहदेव मेहता आदि का घर जल गया. इससे हजारों की क्षति हुई. इस बाबत सीओ राहुल कुमार ने बताया कि सीआई को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के अनुसार सहायता राशि दी जायेगी.

सरौनी चौक पर आठ दुकानों में लगी आग, 25 लाख की हुई क्षति

ग्वलापाड़ा. प्रखंड क्षेत्र स्थित सरौनी कला काली स्थान चौक पर सोमवार की रात्रि 10 बजे के आसपास आग लग गयी, जिससे किराना स्टोर, होटल, फल दुकान, मोबाइल दुकान, साइकिल दुकान, किराना दुकान, सेलून, मसाला दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आठ दुकानें जल गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल गया. इससे 25 लाख रुपये की क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार सभी दुकान बंद थी. सोमवार की रात अचानक दुकानों में आग लग गयी. आगलगी की घटना को देखते हुये लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दूर से ही आग की लपेट दिखायी पड़ रही थी. अगलगी की घटना की सूचना सीओ देव कृष्ण कामती को दी गयी. सीओ ने अगलगी की घटना की पुष्टि की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version