प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा नगर परिषद अंतर्गत नोलखिया ग्राम वार्ड नंबर एक में राजद के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने शनिवार को सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान माय बहिन मान योजना की प्रचार-प्रसार की. विनीता ने कहा कि वह मधेपुरा नगर व जिले में हर गांव पहुंचकर राजद की 2025 से 2028 की सदस्यता अभियान चला रही है. साथ ही लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचा रही है. साथ ही तेजस्वी यादव के घोषणा उपरांत मां-बहन मान योजना के बारे में बता रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार की हर मां-बहन को 25 सौ रुपये व मात्र पांच सौ रुपये में घरेलु गैस एवं दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी दे रही हूं. विनीता ने कहा कि मां-बहन का बढ़-चढ़कर साथ व आशीर्वाद मिल रहा है. सदस्यता लेने वालों में पूनम देवी, मेनका देवी, स्वीटी कुमारी, बबली देवी, बुलो देवी, स्नेहलता कुमारी, स्नेहा रानी, खुशबू कुमारी, नंदकिशोर यादव, रामकृष्ण यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है