संयुक्त छात्र संगठनों का आंदोलन स्थगित

संयुक्त छात्र संगठनों का आंदोलन स्थगित

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:03 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में महिला उत्पीड़न के आरोपी परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई व पीड़ित छात्रा को न्याय व आंदोलनकारी छात्र नेताओं पर निलंबन वापस लेने समेत अन्य छात्रहित के मांगों को लेकर संयुक्त छात्र संगठनों का आंदोलन स्थगित कर दिया गया. संयुक्त छात्र संगठनों का 28 सितंबर को छात्र न्याय आक्रोश मार्च व 30 सितंबर को मधेपुरा बंद करने का निर्णय लिया गया था. इसकी जानकारी बीएनएमयू, प्रशासन व अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को दे दी गयी थी. गुरुवार से लगातार हो रही बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है. इधर, एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और छात्र न्याय आक्रोश मार्च में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीनों जिला सहरसा मधेपुरा एवं सुपौल समेत बिहार के अन्य जिला से छात्र एवं छात्रा नेताओं को आना था, लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम में भाग लेने परेशानी होगी. इस कारण आंदोलन स्थगित किया गया. अगली तिथि का घोषणा बैठक में तय होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version