प्रतिनिधि, घैलाढ़
सांसद दिनेश चंद्र यादव बुधवार को झिटकिया पंचायत के पथराहा गांव पहुंचे. वहीं सांसद पैक्स अध्यक्ष अशोक महात्मा की माता के निधन के बाद उनके संपीडन कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद बीते 13 जून को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला अंतर्गत नौशेरा में गस्ती के दौरान फौज का वाहन अनियंत्रित होकर 70 फीट खाई में गिरने से शहीद हुए हवलदार पवन यादव के परिजनों से मिले. इस दौरान प्रखंड के पथराहा गांव में ग्रामीणों की कई समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए दूर करने का आश्वासन भी दिया. सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है. जो भी समस्या क्षेत्र के लोगों की होगी, उन्हें दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर शहीद के पिता बिंदेश्वरी यादव उर्फ कोको, अंजुम हुसैन, जिला पार्षद अमर यादव, संवेदक पंकज यादव, सिकेंद्र यादव, चंदन कुमार, देव मोहन नेहरू, लालू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है