मिठाई रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की मांग को लेकर सांसद ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
मिठाई रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की मांग को लेकर सांसद ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
प्रतिनिधि, मधेपुरा
मिठाई रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की कमी को लेकर प्रभात खबर में मामला उठाये जाने के बाद शुक्रवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से सुविधाओं की मांग की है.सांसद ने पत्र में कहा है कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर अंतर्गत समस्तीपुर डिविजन के सहरसा से बनमनखी रेलखंड के बीच मिठाई स्टेशन है. इसका निर्माण आजादी के समय में ही हुआ था, जो सुविधाओं के लिए तरस रहा है. हालात यह हो गया है कि इस स्टेशन से करीब छह महीनों से टिकट भी नहीं मिल पा रहा है. इससे आमलोगों को कठिनाई हो रही है, जबकि मठाही स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. यात्री का मानना है कि टिकट नहीं मिलने के कारण वह बिना टिकट का हीं यात्रा करते हैं एवं गंतव्य स्थान पर उतरने के बाद उसे चेकिंग के समय फाइन भरना पड़ता है. सांसद ने मिठाई स्टेशन पर रेलयात्री को टिकट समेत अन्य सुविधाओं की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है