पीड़ित परिजनों से मिले सांसद व अधिकारी, कहा करेंगे हर संभव मदद
पीड़ित परिजनों से मिले सांसद व अधिकारी, कहा करेंगे हर संभव मदद
प्रतिनिधि, शंकरपुर जम्मू कश्मीर में रविवार को आतंकी हमले में बिहार के तीन मजदूर की मौत हो गयी थी, जिसमें मधेपुरा जिले दो मजदूर व वैशाली के एक मजदूर शामिल थे. इस घटना में बचे सुपौल के मो परवेज व मो जिब्राइल ने आंखों देखी बयां की है.रामपुर लाही पंचायत क वार्ड पांच मो हनीफ को कैंटीन में खाना खाने के लिए जाने के दौरान आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार को शव गांव पहुंचा. बुधवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. सांसद ने कहा कि दोनों मजदूर परिवार का पालन-पोषण करने के लिए जम्मू गये थे, जहां आतंकी हमले में मौत हो गयी. मैंने दोनों परिवारों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. सांसद ने केंद्र व बिहार सरकार से आग्रह किया कि दोनों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाय. ताकि वे इस मुश्किल घड़ी में स्थिरता पा सकें. साथ ही मृतक मो हनीफ की बेटी की शादी के समय अपनी ओर से मदद का वादा किया. ताकि उनके परिवार को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. उन्होंने डबल इंजन की सरकार से एक-एक करोड़ सभी पीड़ित परिवारों को देने की मांग की विपक्षी सरकार से 50 लाख रुपये और मृतक मजदूर को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की. वहीं श्रम विभाग के अधिकारी भी पहुंचकर जानकारी ली. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष पारसमणी आजाद, पूर्व प्रमुख पिंटू यादव, पूर्व मुखिया अरूण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, उपमुखिया कुंदन कुमार, राजीव, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है