सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री से मिले सांसद

सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री से मिले सांसद

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 9:05 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एनएच 107 के निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने की जानकारी दी. मंत्री से कहा कि आप कई बार पदाधिकारियों से बातकर समय-सीमा तो तय करते हैं, लेकिन समय पर कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. पिछली बार जून 2024 तक काम पूरा होने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन इस अवधि में भी कार्य पूरा नहीं हो सका. मंत्री ने मंत्रालय के संबंधित पदाधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जितना जल्द हो सकें इस कार्य को पूर्ण कराइये.

पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क के बचे हुए कार्य अंडरपास का एप्रोच चार महीने के अंदर व आरओबी के सभी काम छह महीने के अंदर कर लेंगे. सांसद ने मंत्री का ध्यान दिलाते हुये कहा कि ग्रीन फील्ड फोरलेन पथ बिदुपुर-दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर-उदाकिशुनगंज-पूर्णिया जिसके डीपीआर बनाने का टेंडर कर एजेंसी भी नियुक्त किया गया था. उसमें अभी तक आगे का काम नहीं होने की जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि एलाइनमेंट का सर्वे हो गया है, कैबिनेट में प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version