21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसले के विरोध में उतरा मुखिया संघ

फैसले के विरोध में उतरा मुखिया संघ

ग्राम पंचायतों में टेंडर से काम कराने के फैसले के विरोध में उतरा मुखिया संघ

मुरलीगंज पंचायतों में टेंडर से कार्य कराने के फैसला का मुखिया संघ ने विरोध किया है. बताया गया कि राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा पारित पंचायत कार्य मैनुअल के खिलाफ प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष के आवाहन पर प्रखंड मुखिया संघ मुरलीगंज के द्वारा पंचायत कार्य मैनुअल (निविदा) का पुरजोर रूप से विरोध किया गया. बैठक में सभी मुखिया ने सरकार के कानून की आलोचना करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही. इस अफसरशाही, तुगलकी फरमान का प्रदेश मुखिया महासंघ वापस लेने की मांग करता है. वहीं बैठक के बाद प्रखंड के सभी मुखिया ने प्रखंड मुख्यालय भवन के सामने निकलकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. और तुगलकी फरमान के आदेश की प्रति को आग के हवाले किया. मुखिया संघ की अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार राज्य में लोकसभा और विधानसभा है. उसी प्रकार पंचायतों में ग्राम सभा भी है. जिससे पंचायत संचालित होता है. लेकिन ग्राम सभा को समाप्त करने की साजिश सरकार ने की है. जिसे हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिस प्रकार से हमारे अधिकारों को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

मुखिया संघ की अध्यक्षता में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. जब तक हमारे अधिकारों को वापस नहीं दिया जायेगा. मुरलीगंज मुखिया संघ के द्वारा निर्णय लिया गया है कि बिहार सरकार की कैबिनेट में पारित पंचायत कार्य मैनुअल (निविदा) संविधान एवं पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध है. जिसका विरोध किया जा रहा है. यह संशोधन ग्राम पंचायतों के अधिकारों का हनन करता है. राज्य सरकार के द्वारा संविधान द्वारा प्रदत ग्राम पंचायत की स्वायत्ता का हत्या है. मुखिया संघ अध्यक्ष मुरलीगंज डॉ आलोक कुमार ने कहा कि ग्राम सरकार का पावर छिनने का अधिकार देश के किसी सरकार को नहीं है. ग्राम सभा में पारित योजनाओं के लिए टेंडर नहीं होता है. मिट्टी भरने, चापाकल लगाने, नाली सफाई जैसे कार्य के लिए अगर टेंडर का इंतजार करेंगे तो छह- छह महीने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इस पंचायत कार्य मैनुअल (निविदा) के विरोध में प्रखंड मुखिया संघ मुरलीगंज के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री एवं पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव का पुतला दहन किया गया. मौके पर मुरलीगंज मुखिया संघ अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार शाह, रूपा देवी, मोतीराम, गजेंद्र यादव सभी 17 पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें