गिरफ्तारी के बाद हत्या अभियुक्त के सहयोगी ने किया उपद्रव

सौरभ हत्याकांड - गिरफ्तारी के बाद हत्या अभियुक्त के सहयोगी ने किया उपद्रव

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:48 PM

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा छह जून 2024 को थाना क्षेत्र के श्याम निवासी शंकर यादव उर्फ मुसहरू यादव के पुत्र सौरभ कुमार की हत्या दी गयी थी. हत्याकांड के अभियुक्त शिवन मंडल को शनिवार की सुबह थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, एसआइ शिवकुमार यादव, पीटीसी ब्रजेश कुमार ने उसके घर से गिरफ्तार किया. शिवन मंडल की गिरफ्तारी के विरोध में सहयोगी दीपक मंडल, रामलाल मंडल व अमिताभ बच्चन मुखिया ने टोटो चालक से साथ मारपीट की. शिवन मंडल के सहयोगी का कहना था कि टोटो वाले ने ही पुलिस को लाया था. टोटो वाले की पिटाई व टोटो लेकर फरार होने से ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जाम की जानकारी मिलते ही एसआइ मणिकांत झा सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के मांग थी कि मारपीट करने वाले को गिरफ्तार किया जाय. जनप्रतिनिधियों ने जाम हटवाया. पुलिस पदाधिकारी ने खोखसी नहर पर से टोटो को बरामद कर थाना लाया. बताया जा रहा है कि दीपक मंडल, रामलाल मंडल व अमिताभ बच्चन मुखिया ने फायरिंग भी किया गया, लेकिन किसी के हताहत नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version