नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं का अधिकारियों ने जांच की. नयानगर पंचायत में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सत्यनारायण रजक, शाहजादपुर में बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित व खाड़ा में बीसीओ दीपेश कुमार मोदक ने नल-जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्र सहित जनवितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों की जांच की. नयानगर में बीपीआरओ ने बताया कि डीलर विपिन कुमार सिंह के पीडीएस दुकान की जांच की. आंगनबाड़ी पासवान टोला केंद्र संख्या 49 के जांच के दौरान सेविका बेबी ठाकुर सहित सहायिका ड्रेस में मौजूद थीं. शाहजादपुर में बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित द्वारा वार्ड नंबर 13 के डीलर मनोज राम के पीडीएस दुकान, वार्ड 15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 33 सहित नल-जल योजना की जांच की. बीडीओ ने बताया कि वार्ड 12 में नल-जल का पाइप टूटे रहने से आपूर्ति बंद पड़ा हुआ था. खाड़ा में बीसीओ ने भी योजनाओं की जांच की. स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

