राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कल

राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कल,

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:06 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के स्नातकोतर दर्शनशास्त्र विभाग, आदित्य वाहिनी, बिहार व मधेपुरा यूथ एशोसिएशन (माया), मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में चार जुलाई को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार के संयोजक डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि यह कार्यक्रम नव वेदांत के प्रतिपादक युगनायक स्वामी श्री विवेकानंद जी के 122वें पुण्य स्मरण तथा श्रीमज्जगद् गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के 82वें प्राकट्य महोत्सव (राष्ट्रोत्कर्ष दिवस) के अवसर पर होगा. इसका विषय भारतीय संत-परंपरा : मानवोत्थान व राष्ट्रोत्कर्ष रखा गया है. सेमिनार के आयोजन सचिव राहुल कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा. इसमें बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा उद्घाटनकर्त्ता तथा आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमचंद्र झा मुख्य वक्ता होंगे. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो अनंत कुमार, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डाॅ विपिन कुमार राय तथा सम्मानित अतिथि विकास पदाधिकारी प्रो ललन प्रसाद अद्री होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव करेंगे. विषय प्रवेश अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रो प्रज्ञा प्रसाद करेंगे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र में पत्र वाचन होगा. इस सत्र की अध्यक्षता साहित्यकार व समाजसेवी प्रो भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी तथा संयोजन जंतु विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो नरेंद्र श्रीवास्तव करेंगे. अंत में प्रमाण-पत्र वितरण व समापन सत्र आयोजित होगा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि सेमिनार में सहभागिता पूर्णतः निःशुल्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version