केपी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस
केपी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस
केपी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान ने की. प्राचार्य ने कहा कि हर वर्ष 24 सितंबर को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) दिवस मनाया जाता है. यह दिन समाज सेवा, स्वैच्छिक कार्य और सामुदायिक सेवा के महत्व को रेखांकित करने का अवसर है. मौके पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करना न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बल्कि यह छात्रों में सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी का भी संचार करता है. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर आजाद ने एनएसएस दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि पौधरोपण का महत्व अत्यधिक है. पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. पेड़ न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. बल्कि जलवायु को संतुलित करने, भूमि की गुणवत्ता में सुधार करने और जैव विविधता को बनाये रखने में भी मदद करते हैं. वृक्षों के बिना, हम एक स्वस्थ और संतुलित पारिस्थितिकी तंत्र की कल्पना भी नहीं कर सकते है. पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना उसकी सुरक्षा करना जरूरी है. पौधरोपण से ही पर्यावरण संतुलित रहेगा. पौधे की देखभाल के लिए सभी से आह्वान किया. पौधरोपण से ही प्रकृति के साथ तालमेल संभव है. पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है. कार्यक्रम में अर्थपाल प्रतीक कुमार ,महेंद्र मंडल, डॉ शिव शर्मा डॉ सुशांत कुमार सिंह, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ विजय पटेल, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ संगीता सिंहा, डॉ विकास कुमार, त्रिदेव निराला, डॉ मोहम्मद अली मंसूरी, उदित कुमार, डॉ शंकर रजक, डॉ ब्याहुतजी, डॉ ब्रह्मदेव, डॉ राघवेंद्र कुमार, लेखा पाल देवाशीष, नीरज कुमार निराला, महेश, संत कुमार, प्रदीप कुमार, प्रधान लिपिक राजन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है