मनोविज्ञान विभाग में राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन आज
विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में 20 मई से 25 मई तक शोध कौशल विकास पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित होगी.
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में 20 मई से 25 मई तक शोध कौशल विकास पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित होगी. जिसकी पूरी तैयारी अंतिम रूप से कर ली गई है. कार्यशाला के निदेशक सह विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डा एमआई रहमान ने बताया कि उद्घाटन समारोह सत्र में बीएनएमयू के कुलपति सह कार्यशाला के संरक्षक प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने मुख्य अतिथि के लिए सहमति दे दी है.
कुलपति करेंगे राष्ट्रीय कार्यशाला कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यशाला के निदेशक प्रो डा एमआई रहमान ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीएनएमयू कुलपति सह कार्यशाला के संरक्षक प्रो डा विमलेंदु शेखर झा 11 बजे करेंगे. स्वागत भाषण कार्यशाला के निदेशक सह विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डा एमआई रहमान देंगे. बीज भाषण देने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो शमीम अहमद अंसारी, अलीगढ़ से मधेपुरा पहुंच चुके हैं.संयोजक समिति के साथ रिसोर्स पर्सन पर भी बनी सहमति
प्रो डा एमआइ रहमान ने बताया कि अतिथियों के रूप में सामाजिक संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डा अशोक कुमार, मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डा राजीव कुमार मल्लिक डीन, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डा अरुण कुमार, वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष डा अशोक कुमार, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो डा नवीन कुमार एवं आईक्यूएसी निदेशक प्रो डा नरेश कुमार मंचासिन रहेंगे. उन्होंने बताया कि रविवार को संयोजक समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए रिसोर्स पर्सन पर भी सहमति व्यक्त की गई.रिसोर्स पर्सन के रूप में कई विश्वविद्यालय से विशेषज्ञ होंगे शामिल
प्रो डा एमआई रहमान ने बताया कि रिसोर्स पर्सन के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के प्रो डा अनीस अहमद, पटना विश्वविद्यालय से डा निधि सिंह एवं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से प्रो डा नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रो डा एमआइ रहमान एवं डा अशीम रॉय शामिल होंगे. वहीं मगध विश्वविद्यालय बोधगया से डा मीनाक्षी, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर से प्रो डा नेसार अहमद एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना से डा अरमान अली शोधार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे. जबकि केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिणी बिहार गया से प्रो डा धर्मेंद्र कुमार सिंह, बीएचयू वाराणसी के प्रो डा बीके सिंह एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो डा नशीद इम्तेयाज ऑनलाइन सहभागियों को प्रशिक्षित करेंगी.कार्यशाला में जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति होंगे सम्मिलित
प्रो डा एमआई रहमान ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में संचालित होगा. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एवं कश्मीर से भी शोधार्थी सहभागी बने हैं. इस कार्यशाला का समापन 25 मई को होगा. राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में बीएनएमयू के पूर्व प्रतिकुलपति एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो डा फारुक अली सम्मिलित होंगे. राष्ट्रीय कार्यशाला को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों में काजल कुमारी, मंजिदा फारुकी, सुप्रभा भारती, श्रुति सुमन, प्रीति कुमारी, मुकेश कुमार, यतेंद्र कुमार निराला एवं बिट्टू कुमार लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है