एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्रा ने स्वच्छता पखवारा सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया.
मधेपुरा. 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्रा ने स्वच्छता पखवारा सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति डा अशोक कुमार ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी है. स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज और स्वच्छ व्यक्तित्व का विकास होता है. उन्होंने कहा कि गंदगी सभी बीमारियों की जननी है. जिले में दो अक्तूबर तक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. प्रधानाचार्य डा पूनम यादव ने कहा कि एनसीसी कैडेटस का दायित्व समाज को विभिन्न सामाजिक मसलों पर जागरूक करना भी होता है. डा पूनम ने कहा कि अनुशासन जीवन में सबसे जरूरी है. अनुशासित जीवन जीने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए. स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें. सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने कहा मनुष्य जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है. यदि इंसान स्वच्छ रहता है एवं अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखता है, तो आने वाली बीमारियों के रास्ते घट जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा की सभी लोगों को स्वच्छता में विशेष रुचि लेकर अपने घर व आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना चाहिये. यदि हम अपने घर और गलियों को स्वच्छ रखेंगे, तभी हमारा नगर स्वच्छ रह पाएगा. इस अवसर पर प्रो भगवान मिश्र ,प्राची कुमारी,नेहा कुमारी,अभिनव कुमार, दीपू कुमार,राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है