30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी कैडेट सच्ची लगन व मेहनत से लें सैन्य प्रशिक्षण

एनसीसी कैडेट सच्ची लगन व मेहनत से लें सैन्य प्रशिक्षण

प्रतिनिधि,मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक कैंप में मंगलवार को डिप्टी कमांडर कर्नल अमित अहलावत व कर्नल मनीष वर्मा पहुंचे. कैंप कमांडर पीके चौधरी ने डिप्टी कमांडर कर्नल अमित अहलावत व कर्नल मनीष वर्मा का स्वागत किया. वहीं एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डिप्टी कमांडर ने कैंप का निरीक्षण किया. डिप्टी कमांडर ने शिविर के सभी एनसीसी कैडेटों से मुलाकात की. कैंप कमांडर ले कर्नल पीके चौधरी ने कैंप के बारे में जानकारी दी. डिप्टी कमांडर ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची लगन व मेहनत से कैंप में सैन्य प्रशिक्षण लें. इसका लाभ आगामी वर्षों में उन्हें कई क्षेत्रों में मिलेगा. एक दिवसीय ट्रेनिंग कैप्सूल के अंतर्गत आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने के उपाय बताये गये. बाढ़ से बचाव के लिए एनसीसी कैडेटों कैसे प्रशासनिक मदद कर सकता है, इसके बारे में भी बताया गया. साथ ही विभिन्न तरह के आपदाओं से बचने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया. इसके साथ-ही कैंप में रनिंग प्रतियोगिता व विभिन्न प्रकार के गेम का आयोजन करवाया गया. कैंप के कमान अधिकारी ले कर्नल पीके चौधरी ने प्रतियोगिता व खेलकूद के उद्देश्य के बारे बताया कि इस प्रकार के गतिविधियों से एनसीसी कैडेटों को अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल व आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. यह उन्हें समय प्रबंधन व अनुशासन के बारे में भी सिखाता है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं का लक्ष्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहन होता है. खेल प्रतियोगिता सिर्फ विजय या पराजित तक सीमित नहीं होनी चाहिये, खेलना ही प्रमुख उद्देश्य होना चाहिये. व्यापन ट्रेनिंग में एनसीसी कैडेटों को विभिन्न प्रकार के फायरिंग पोजीशन में बंदूक चलाना व फायर करने का अभ्यास करवाया गया. मौके पर डिप्टी कैंप कमांडर गौतम कुमार, ले गुड्डु कुमार, ले डाॅ शुभाषिश दास, सेना मेडल सुबेदार मेजर मो रकीब, बीएचम मोहन लाल लांबा, सेकेंड ऑफिसर राजेश कुमार, थर्ड ऑफिसर दीपक कुमार, सुबेदार गुरबेज सिंह, यूडीसी कौशलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें