मधेपुरा. 76वें एनसीसी दिवस पर रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा परिसर में एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी ऑफिसर ने 108 बार सूर्य नमस्कार किया. महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ कैलाश प्रसाद यादव, बरसर डाॅ मिथलेश कुमार अरिमर्दन तथा योग शिक्षक अमरेंद्र कुमार अमर ने सूर्य नमस्कार करके एनसीसी दिवस का शुभारंभ किया. प्राचार्य डाॅ कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि एनसीसी दिवस हमें हमारे देश की सेवा एवं रक्षा के लिए प्रेरित करता है. एनसीसी का पूरा नाम नेशनल कैडेट कोर है. यह एक सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो हमें अनुशासन, नेतृत्व एवं देशभक्ति की भावना से परिचित कराता है. एनसीसी का मुख्य उद्देश्य हमें एक अच्छे नागरिक एवं एक अच्छे सैनिक के रूप में तैयार करना है. यह हमें हमारे देश की सेवा एवं रक्षा के लिए प्रेरित करता है. बरसर डा मिथलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि एनसीसी में सैन्य प्रशिक्षण, खेल एवं सामाजिक सेवा जैसे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. यह हमें एक अच्छे नागरिक एवं एक अच्छे सैनिक के रूप में तैयार करने में मदद करता है. आज के दिन, हम एनसीसी के माध्यम से हमारे देश की सेवा एवं रक्षा के लिए प्रेरित होते हैं. हमें अपने देश की सेवा एवं रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिये. एएनओ ले गुड्डू कुमार ने बताया एनसीसी दिवस पर सभी कैडेट्स को स्वस्थ रहने का शपथ दिलाया गया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक छठा फिट इंडिया दिवस रखा गया है. इसी कड़ी में एनसीसी दिवस से इसकी शुरुआत 108 बार सूर्य नमस्कार से किया गया. मौके पर एसयूओ आदित्य रमण, यूओ अंकित कुमार, एसजीटी वाणी कुमारी, आलोक कुमार, खुशी कुमारी, शुक्रिया कुमारी, मुनचुन कुमारी, नीतीश कुमार, अनंत कुमार, अंकेश कुमार, सत्यम कुमार, दिलखुश कुमार, गौरव कुमार, धनंजय कुमार, अमर कुमार, आशीष कुमार, दिलखुश कुमार समेत अन्य अन्य कैडेट्स उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है