Loading election data...

एनसीसी समाज व राष्ट्र सेवा की भावना का करता है संचार : डाॅ शंकर

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने मनाया एनसीसी दिवस.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:42 PM
an image

मधेपुरा. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी यूनिट द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया, जो नवंबर माह के आखिरी रविवार को मनाया जाता है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बिंदेश्वरी बाबू सभागार में महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी मेजर गौतम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ भगवान मिश्र, डाॅ संजय परमार एवं समाजसेवी प्रो त्रिभुवन मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने कहा कि एनसीसी समाज एवं राष्ट्र सेवा का स्वप्न देखने वाले युवाओं की सबसे बड़ी पसंद है. जब विषम स्थिति उत्पन्न होती है, तब एनसीसी की ओर लोग उम्मीद से देखते हैं. इसके कैडेट को अपने मूलमंत्र एकता एवं अनुशासन को सदैव कायम रखना चाहिए. मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डाॅ भगवान मिश्र ने कहा कि एनसीसी का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. इसे कायम रखने को सदैव तत्पर रहें. एनसीसी कैडेट से सबों को सकारात्मक उम्मीद रहती है. डाॅ संजय परमार ने कहा कि एनसीसी का मतलब ही सेवा एवं समर्पण होता है. जिसको कैडेट हमेशा जीवंत रखते हैं. इसकी कार्यशैली से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है. हवलदार शैलेश सिंह एवं समाजसेवी प्रो त्रिभुवन मंडल ने कहा कि एनसीसी दिवस अपने सफर, उपलब्धि एवं उद्देश्य को याद करने एवं चुनौतियों के समाधान पर मंथन का अवसर देता है. एनसीसी पदाधिकारी मेजर गौतम कुमार ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन एनसीसी अनुशासन एवं एकता के मूलमंत्र के साथ लगातार अपनी उपलब्धियां जारी रखे हुए है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की एनसीसी यूनिट इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान ही नहीं रखती है, बल्कि विश्वविद्यालय का सिरमौर भी है. एनसीसी सशस्त्र बलों की युवा शाखा है, जो सामाजिक सेवाओं, अनुशासन एवं साहसिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर देते हुए कई तरह की गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला कॉलेज के प्रो हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों में चरित्र, एकता, भाईचारा, अनुशासन एवं साहस की भावना व निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है. इसके अलावा इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व के गुणों वाले संगठित, प्रशिक्षित एवं प्रेरित युवाओं का एक समूह तैयार करना है, जो चाहे कोई भी करियर चुनें, देश की सेवा करेंगे. मौके पर प्रो रोमा कुमारी समेत अन्य एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे. एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में अपनी मनमोहक और खूबसूरत प्रस्तुतियों से समा बांध दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version