एनसीसी अच्छे नागरिक व सैनिक के रूप में तैयार करने में करता है मदद

एनसीसी अच्छे नागरिक व सैनिक के रूप में तैयार करने में करता है मदद

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:04 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एनसीसी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी हमें अनुशासन, नेतृत्व व देशभक्ति की भावना से परिचित कराता है. एनसीसी का मुख्य उद्देश्य अच्छे नागरिक होकर, देश की सेवा व रक्षा के लिए स्वयं को समर्पित करना है. उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण, खेल व सामाजिक सेवा जैसे विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण दिये जाते हैं. एनसीसी युवाओं को एक अच्छे नागरिक व अच्छे सैनिक के रूप में तैयार करने में मदद करता है. एनसीसी के कैडेट हमारे देश की सेवा में रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने एनसीसी के क्रियाकलापों से लोगों को अवगत कराया और एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि एनसीसी के कैडेट्स देश की एकता के लिए समर्पित भाव से निरंतर काम करते हैं. उनका राष्ट्र सेवा में योगदान महत्वपूर्ण है. वे सेवा, सामाजिक दायित्व व राष्ट्रीय एकता तथा अनुशासन बनाये रखने में सहायक होते हैं. एकता व अनुशासन ही एनसीसी का नारा है. एनसीसी के कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान व महाविद्यालय के आगे मुख्य सड़क पर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. साथ ही एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गयी. मौके पर डॉ राम सिंह, डॉ विश्वमोहन कुमार सिन्हा व एनसीसी कैडेट्स रोशन कुमार, रवि कुमार, नितीश कुमार, माला, पुष्पलता, राजा, अंकुश, अंजली, पूनम, रोशनी, कोमल, आशा, ज्योति, अंकित, विष्णु, नयन व सत्यम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version