एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शुरू

एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:10 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर में 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के द्वारा 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी-IV) का बुधवार से शुरू हुआ, जिसका नेतृत्व लेप्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी करेंगे. कैंप का उद्देश्य देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना, खेल कौशल व निःस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना, संगठित, प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का मानव संसाधन तैयार करना, जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करना एवं राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहना तथा युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करना शामिल है. कैंप कमान अधिकारी लेप्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी ने कहा कि सभी प्रकार की प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान बालिका कैडेटों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. उन्होंने कैडेटों से बातचीत की और उन्हें जीवन में केंद्रित रहने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें सोशल मीडिया एवं स्मार्टफोन का इस्तेमाल समझदारी से करने व अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की सलाह दी. शिविर के दौरान कैडेटों को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग व सैन्य इतिहास सहित विभिन्न सैन्य डोमेन सिखाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version