मानवाधिकार संगठन की आवश्यक बैठक 26 को, प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे
मानवाधिकार के क्षेत्र में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की आवश्यक बैठक मधेपुरा ज़िला के बिहारीगंज प्रखण्ड में रखा गया है.
बिहारीगंज. मानवाधिकार के क्षेत्र में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की आवश्यक बैठक मधेपुरा ज़िला के बिहारीगंज प्रखण्ड में रखा गया है. संगठन के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार कुशवाहा ने यह जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को बुधवार को दिया. डॉ. कुशवाहा ने बताया कि बैठक में पश्चिम बंगाल, दिल्ली तथा अन्य राज्यों में हो रहे घटनाक्रमों पर विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में भी लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में आए अतिथि के साथ वार्तालाप किया जायेगा. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरविन्द ने यह भी बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कुछ कार्यक्रमों में सहभागिता पर रूप रेखा तय किया जायेगा. मधेपुरा जिला सचिव अधिवक्ता अंकुश कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को आहूत बैठक में प्रखण्ड, ज़िला व राज्य के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है