प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष ने अपने इलाके में पंचायत यात्रा के दूसरे चरण में उदाकिशुनगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर महेशुआ पंचायत में राजद की मजबूती के लिए जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष दीपनारायण यादव एवं संचालन पवन यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार ने कहा कि बिहारीगंज के लोगों को विकास की जरूरत है, बिहारीगंज विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ है, इस क्षेत्र में पक्की सड़क, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व उद्योग की जरूरत है. लेकिन आज तक इस ओर वर्तमान विधायक या कोई भी सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. 20 साल से बिहारीगंज को बदहाल बना दिया है. बिहारीगंज के विकास के लिए हमलोगों को अब नेतृत्व बदलने की जरूरत है. बिहार में सरकार बदलने की जरूरत है. ई प्रभाष ने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर इसी तरह लोगों का सहयोग मिला, तो बिहारीगंज की दशा और दिशा में बिल्कुल परिवर्तन होगा. आज बिहारीगंज की जो स्थिति है वो किसी से छुपी हुई नहीं है. किसी का भी ब्लॉक या सरकारी जगहों पर कोई काम नहीं होता है. वर्ष 2025 में युवा शक्ति के प्रतीक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनी तो बिहारीगंज में वर्षों से लंबित विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का मेरा संकल्प है. नेता प्रतिपक्ष ने नई योजना माई बहन मान योजना सहित कई योजनाओं का ऐलान किया है, निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना से बिहार में महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा. विकसित बिहार एवं विकसित बिहारीगंज के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना हमलोगों का मिशन है. मौके पर महेंद्र यादव,मनोज यादव,विनोद यादव,अशोक यादव,पूर्व सरपंच विपत पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र पासवान,मो इजराफिल, अरुण यादव,रंजीत चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, भुटो ऋषिदेव, विलक्षण ऋषिदेव,नेहरू ऋषिदेव, योगी महतो,ग़ुदर ठाकुर, सिंटू साह, श्यामल यादव,मिथलेश,प्रधान महासचिव विवेक कुमार,मिलन यादव,बमबम यादव,छात्र अध्यक्ष रवि,राहुल,श्रवण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है