महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बनीं नीति व सरिता
महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बनीं नीति व सरिता
प्रतिनिधि, फुलौत
चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अब स्कूल कॉलेज जा रही लड़कियों पर फबतिया कसना या छेड़खानी करना छोड़ दें. क्योंकि इसके लिए पुलिस ने खास इंतजाम किया है. इस इंतजाम के तहत गांवों की महिलाएं भी शिकायत दर्ज कर सकती है. जिसका निदान तुरंत किया जायेगा. प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी नीति कुमारी व सरिता कुमारी को बनाया गया है और नंबर जारी किया गया है. नंबर 8969308107 है.
उन्होंने ने बताया कि थाना क्षेत्र की सभी लड़कियों एवं गांवों की महिलाओं को इस नंबर को सुरक्षित रखने का अपील किया है. ताकि स्कूल, कॉलेज या बाजार कहीं जा रही हैं एवं रास्ते में परेशानी हो तुरंत इस नंबर पर फोन करें. महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी निति कुमारी व सरिता कुमारी ने बतायी की महिलाओं की किसी भी समस्या का समाधान 24×7 किया जायेगा. महिलाएं बेहिचक अपनी समस्या निसंकोच बता सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है