Madhepura news : जर्जर ट्रांसफार्मर : बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से अनहोनी की आशंका

जर्जर ट्रांसफार्मर पर आग लगने व भगदड़ मचने की घटनाओं से सबक नहीं ले रहा विभाग

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:43 PM

मधेपुरा.

जिले में जर्जर ट्रांसफार्मर हवा के हल्के थपेड़ों को भी झेल पाने में असमर्थ है. एक और बिजली विभाग के द्वारा सभी जगह नये पोल लगाये जा रहे हैं और सभी तार को भी बदल कर नये तार भी लगाये जा रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही की वजह से कई हादसे जन्म लेते जा रहे हैं. जिले में जर्जर ट्रांसफार्मर हादसों को न्योता दे रहे हैं. मुख्य चौक-चौराहों पर सड़क किनारे एवं दुकानों से सेट जर्जर ट्रांसफार्मर के लुंज-पुंज व पुराने तार से करंट दौड़ता है. जिले के लगभग सभी सड़कों पर विभिन्न ट्रांसफार्मर पर तारों का मकड़जाल इस कदर फैला हुआ है कि लोगों को हर वक्त किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है.

विद्युत विभाग के लचर कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान

बिजली विभाग के लचर कार्यशैली के कारण शहर के विभिन्न मुहल्लों के विद्युत उपभोक्ता परेशान है. आज यह स्थिति जरूर है कि किसी मोहल्ले में पोल की कमी नहीं है, लेकिन जर्जर ट्रांसफार्मर एवं तार के बने मकड़जाल से उपभोक्ता हलकान है. नगर के मुख्य चौराहों के खंबों पर मकड़जाल की तरह बिजली के तार फैले हुए हैं. जर्जर तारों को भी नहीं बदले जाने से आये दिन उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. जर्जर तारों को नहीं बदले जाने के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बिजली विभाग की लापरवाही से नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.

बड़े हादसे को रोका जाना संभव नहीं

दरअसल, बीते कुछ वर्षों पूर्व बिजली चोरी रोकने के लिए ईजाद की गयी कवर केबल पूरे जिले में लगाये गये हैं. नगर के अधिकांश हिस्सों में इसका कार्य पूरा भी कर लिया गया है, लेकिन भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आज भी सड़क किनारे तथा जमीन से कुछ ही ऊंची जर्जर ट्रांसफार्मर घटना को न्योता दे रहा है. कई जगह के हालत यह है कि जर्जर ट्रांसफार्मर के तार भी मेंटेनेंस के अभाव में कभी भी टूटकर नीचे गिर सकते हैं. जिनके नीचे आते ही बड़े हादसे को रोका जाना संभव नहीं है.

घटना होने के बावजूद सबक नहीं ले रहे हैं बिजली विभाग के अधिकारी

शहर में सड़क किनारे जर्जर ट्रांसफार्मर पर आग लगने व भगदड़ मचने की पूर्व में कई घटनाएं होने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी सबक नहीं ले रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि अधिकांश जर्जर ट्रांसफार्मर शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र मुख्य बाजार में है. इन बाजारों में पूरे दिन हजारों गाड़ियां एवं लाखों लोग का आना-जाना होने के कारण यहां सुबह से देर रात तक काफी भीड़ भाड़ बनी रहती है. इसके अलावा नगर में कई जगहों पर खतरनाक तरीके से तारों को रोड क्रॉस करके बिजली पहुंचाई जा रही है.

-विद्युत विभागीय की लापरवाही के कारण हो सकता है बड़ा हादसा

शहर के पुरानी बाजार, थाना चौक, शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के आगे, शहर का मुख्य बाजार, एसडीओ कार्यालय के समीप, यूको बैंक के समीप, कर्पूरी चौक, पश्चिमी बाय पास रोड समेत अन्य जगहों पर ट्रांसफार्मर जर्जर एवं जमीन से मात्र कुछ ही ऊंचा है, जिसे आसानी से कोई बच्चा छू सकता है या फिर कोई जानवर उसका संपर्क में आ सकता है. यह सभी स्थान भीड़भाड़ वाला इलाका है. जिससे हर समय खतरे का अंदेशा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version