बाढ़ में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: एडीएम

बाढ़ को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक, बाढ़ आने से पूर्व तैयारी में जुटने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 7:51 PM

बाढ़ को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक, बाढ़ आने से पूर्व तैयारी में जुटने का दिया निर्देश- उदाकिशुनगंज . अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन सभागार में शुक्रवार को एडीएम (आपदा) मुकेश कुमार की उपस्थिति में एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें मानसून के दौरान अतिवृष्टि होने पर बाढ़ से होने वाले नुकसान की स्थिति से निपटने को लेकर रुपरेखा तैयार की गई. एडीएम मुकेश कुमार ने कहा कि बाढ जैसी आपदा के हालात में अधिकारियों की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा कि अभी से बाढ की तैयारी में जुट जाएं. हर विभाग के पास मुक्कमल तैयारियां होनी चाहिए. आपदा के वक्त अधिकारियों का बहानाबाजी काम नहीं आएगा. -बाढ़ आते ही लोगों को ऊंचे स्थलों पर करें शिफ्ट- पथ निर्माण विभाग और एनएच के अधिकारियों को अवागमन सुदृढ़ करने को कहा. मनरेगा के अधिकारियों से कहा कि गांव में अवागमन की सुविधा को दुरुस्त रखें. अस्पताल के डाक्टरों से कहा कि जीवन रक्षक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें. बाढ प्रभावित इलाको में टीकाकरण अभियान चलाएं. बाढ के समय माहमारी नहीं फैले, इसके लिए लोगों को जागरूक करें. पशु चिकित्सकों से भी दवा का भंडारण रखने को कहा गया. पशुओं में फैलने वाले रोगों के रोकथाम के उपाय किए जाएं. पशुचारा को लेकर भी अधिकारी को सजग किया गया. सभी बीडीओ और सीओ को बाढ को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए. अंचलाधिकारी से नाव की व्यवस्था कर लेने को कहा. नाविकों को परवाना में कोई परेशानी नहीं हो. बाढ के समय नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार नहीं होने पर भी निगरानी करने को कहा. बीडीओ से उंचे स्थानों की तलाश करने कहा. -सभी संसाधनों की व्यवस्था कर लें सुनिश्चित- एसडीएम ने बाढ़ आपदा से तुरंत निपटने के लिए अनुमंडल के तमाम बीडीओ, सीओ व जनप्रतिनिधियों को कई दिशा-निर्देश दिए. एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि बाढ़ की स्थिति बने उसके पहले बचाव की आवश्यक तैयारियां हो. गांवों में सभी तरह के संसाधनों की व्यवस्था करके रखें. यदि बाढ़ आती है, तो उस स्थान से तुरंत लोगों को दूसरी जगह भेजें. बाढ़ प्रभावित गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से बाढ़ के दौरान पीड़ितों एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. गौरतलब है कि आलमनगर और चौसा प्रखंड के गांव में हर साल बाढ तबाही मचाती है. कोसी नदी के उफनने से बाढ आती है. जबकि सुरसर नदी के उफनने से ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज और उदाकिशुनगंज प्रखंड के गांव भी प्रभावित होते हैं. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ, एमवाईसी, एमओ, सीडीपीओ, पशु चिकित्सक, पीडब्ल्यूडी, आरडब्लूडी सहित कई विभाग के अधिकारी व मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version