वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने तैयार किया नया पोर्टल
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत कार्यरत अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के खाते में अब शिक्षा विभाग सीधे वेतन भेजेगा.
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत कार्यरत अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के खाते में अब शिक्षा विभाग सीधे वेतन भेजेगा. अब तक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों को वेतन विश्वविद्यालय से दिया जाता था. हालांकि पहले भी शिक्षकों एवं कर्मियों को मिलने वाले वेतन की राशि शिक्षा विभाग से ही मिलती है. बस अंतर यह है कि शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन की राशि पहले विश्वविद्यालय के माध्यम से मिलती थी, अब सीधे शिक्षकों एवं कर्मियों को उनके खाते में जायेगा.
उच्च शिक्षा निदेशक कुलसचिव को लिखा है पत्र
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान के इस नई प्रक्रिया के लिए एक पोर्टल तैयार किया है. शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डा रेखा कुमारी ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखा है. जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि शिक्षा विभाग अब विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों का वेतन भुगतान नई पद्धति यानी पोर्टल के माध्यम से करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों को फॉर्मेट भरकर जमा करने का आदेश दिया है.
फॉर्मेट भरकर जमा करने का आदेश
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मियों को शिक्षा विभाग से जारी फॉर्मेट भरकर जमा करने का आदेश दिया है. इस फॉर्मेट को विश्वविद्यालय के कुलसचिव के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी भरने के लिए कहा गया है. इस फॉर्मेट में स्थायी शिक्षक एवं कर्मी पद, श्रेणी व संख्या महाविद्यालय को दर्शाने होंगे. फॉर्मेट में शिक्षक एवं कर्मियों की जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर, पे-आईडी, बैंक खाता समेत अन्य जानकारी देनी होगी.प्रशिक्षण में आज भाग लेगा बीएनएमयू
शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डा रेखा कुमारी के द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार बीएनएमयू का सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान मैंगल्स रोड पटना में प्रशिक्षण होगा. जिसमें सभी अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं बर्सर के साथ-साथ बीएनएमयू कुलसचिव एवं वित्तीय परामर्शी व वित्त पदाधिकारी को भाग लेने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है