9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालन के लिए जारी किया नया शिड्यूल

शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालन के लिए जारी किया नया शिड्यूल

मधेपुरा.जिले में गर्मी के कारण शिक्षा विभाग द्वारा बीते 29 मई से आठ जून तक के लिए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों व कोचिंग को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था. ऐसे में आठ जून यानी शनिवार तक सभी विद्यालयों का पठन-पाठन बंद रहेगा. वहीं नौ जून को रविवार होने के कारण सभी विद्यालय बंद रहेंगे. सोमवार 10 जून से सभी विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा. 06:30 से 12:10 बजे तक होगा विद्यालयों का संचालन सोमवार से सभी विद्यालयों में में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा, लेकिन 10 जून से विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राओं को नये टाइम-टेबल को फॉलो करना होगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा टाइम टेबल जारी कर दिया है.. नये टाइम-टेबुल के अनुसार 10 से 30 जून तक सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 06:30 से 12:10 बजे तक किया जायेगा. विद्यालय संचालन को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शेड्यूल जारी कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से जारी पत्र के अनुसार शिक्षकों को सुबह 06:30 बजे स्कूल पहुंच जाना होगा. 06:30 से 06:45 बजे तक प्रार्थना होगी. 06:45 से 07:20 बजे तक पहली कक्षा, 07:20 से 07:55 तक दूसरी कक्षा, 07:55 से 08:30 तक तीसरी कक्षा, 08:30 से 09:05 तक चौथी कक्षा, 09:05 से 09:40 तक पांचवीं कक्षा, 09:40 से 10:15 बजे तक छठी व सुबह 10:15 से 10:50 तक सातवीं कक्षा संचालित की जायेगी. मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा होगा संचालित रेगुलर क्लास के समाप्त होने के बाद 11:30 तक मिशन दक्ष की क्लासेज संचालित होगी. नये निर्देश के तहत वर्ग 03 से वर्ग 08 तक के छात्रों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा संचालित होगा. वहीं वर्ग 09 से वर्ग 12 तक के छात्रों के लिए नियमित कक्षा का संचालन होगा. जो बच्चे मिशन दक्ष से आच्छादित नहीं हैं, उनके लिए खेलकूद, पेंटिंग व अन्य सूजनात्मक गतिविधि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें