14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

प्रतिनिधि, नयानगर

उदाकिशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर वार्ड छह में गुरुवार की शाम को नवविवाहित की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतका के गले पर गहरा जख्म का निशान था. वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला में फंदा लगाकर कर मारने का आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन घर से सभी फरार थे. . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. वहीं लड़का के दादा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लड़की के मायके वालों का कहना है कि पांच हजार रुपया नहीं देने के कारण लड़की की हत्या कर दी. मृतका की शिनाख्त बैजनाथपुर निवासी विशाल कुमार की पत्नी बिजल कुमारी के रूप में की गयी.

मालूम हो कि विशाल कुमार की शादी गत 17 जुलाई को खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड के भेलोरी गांव के शतीस मुनि के पुत्री बिजल कुमारी से हुई थी. लड़का के दादा राधे मुनि को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लड़का विशाल कुमार, पिता रंजन मुनि व मां राबड़ी देवी घर से फरार है. वहीं घटना को लेकर मृतका के मां रंजना देवी ने उदाकिशुनगंज थाने में आवेदन देकर चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

——

मायके वालों ने चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है.

विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, उदाकिशुनगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें