संदिग्ध अवस्था में मिला नवविवाहिता का शव

संदिग्ध अवस्था में मिला नवविवाहिता का शव

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:44 PM

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिसबारी पंचायत के जोत मनोहर वार्ड नंबर 14 निवासी मसीद खां की पुत्री नूजत बानो का संदिग्ध अवस्था में उसके घर में शव मिला. इस संबंध में मृतक के भाई गुलफान ने बताया कि रात में वे सब घर में सोए हुए थे. इसी बीच चार-पांच लोग घर में घुसकर उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने दो लोगों को पहचानने का भी दावा किया है. जानकारी के अनुसार फारुख हत्याकांड में मृतका नूजत बानो के पिता मसीद खां जेल में हैं व मसीद की पत्नी पहले से ही फरार बतायी जा रही है. दूसरी तरफ आसपास के लोगों का कहना है कि नूजत बानो ने कुछ दिन पूर्व एक बंगाली लड़के से शादी की थी. दो दिन पहले अपने पति के साथ मायका जोत मनोहर आयी थी. नूजत बानो को मायका पहुंचाकर लड़का घर चला गया. घर जाकर वहां से तिलक की मांग नूजत बानो से करने लगा. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. फोरेंसिक टीम भी जांच में पहुंच सबूत ले गयी. वहीं एसडीपीओ अविनाश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला नहीं हुआ है. छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version