नौ घर जले, हजारों की क्षति

नौ घर जले, हजारों की क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:15 PM

प्रतिनिधि, बिहारीगंज बिहारीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में शनिवार को नौ घर जल गये. इससे हजारों की क्षति हो गयी. लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशामक विभाग को दी. दमकल पहुंचने बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित भोला शर्मा, सुनील भगत, संतोष शर्मा, सुशील शर्मा, देवकी देवी, मुशो शर्मा, इंदल शर्मा, सत्तन शर्मा ने बताया कि घर का सारा सामान जल गया. सीओ अविनाश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली. आवेदन मिलने पर जांचकर सरकारी प्रावधान के मुताबिक राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है