17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआइएस कोच का क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद ने किया स्वागत

एनआइएस कोच का क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद ने किया स्वागत

मधेपुरा. एनआइएस कोच व पूर्व राष्ट्रीय एथलीट प्रेमचंद झा के मधेपुरा आगमन पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद में स्वागत किया गया. क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ मो अबुल फजल और संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार ने सम्मानित किया. प्रेमचंद झा बिहार राज्य साख व विनियोग निगम पटना के रिटायर्ड निदेशक रहे हैं. वे पिछले पांच दशकों से बतौर सीनियर मल्टीमीडिया स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट आकाशवाणी पटना और रांची से जुड़े रहे हैं. वे दूरदर्शन बिहार के लिए खेल समीक्षक के रूप में 1984 से अब तक सेवा दे रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने मधेपुरा और सहरसा जिला के खेल संघों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोसी का इलाका खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. अलग-अलग खेलों में इस इलाके के खिलाड़ी बिहार टीम में अपनी जगह बना रहे हैं. उन्होंने बीएन मंडल यूनिवर्सिटी में खेल के क्षेत्र में हो रहे बदलाव की भी तारीफ की. जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन व जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि प्रेमचंद झा बिहार के खेल प्रतिभाओं पर विशेष निगाह रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel