18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के सामने पस्त हो गयी है नीतीश सरकार- राजद

अपराधियों के सामने पस्त हो गयी है नीतीश सरकार- राजद

प्रतिनिधि, मधेपुरा

बीते 11 नवंबर की रात धुरगांव वार्ड नंबर सात निवासी 70 वर्षीय निर्मला देवी पति दीप नारायण यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शनिवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के संजीव कुमार, जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया.

जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव राजा ने कहा कि हर दिन हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार से कराह रहा है बिहार. अवाम अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है. सरकार व प्रशासन पस्त है और अपराधी मस्त है. निर्मला देवी की उनके घर पर हुई हत्या से लोग दहशत में हैं. न्याय मिलने तक हम पूरी मजबूती के साथ पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं. जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि कथित सुशासन राज में इंसानों का खुल्लम-खुल्ला कत्लेआम हो रहा है. उसी का एक उदाहरण है धुरगांव में निर्मला देवी की उनके घर पर हत्या कर दी गयी. संजीव ने कहा कि मृतक निर्मला देवी के पुत्र सुबोध कुमार 2022 में एक पीसीसी सड़क निर्माण हेतु पार्टनरशिप में प्रशांत कुमार सिंह उर्फ शिवमुनि सिंह के साथ ठेकेदारी लिए, जो पांच लाख 40 हजार रुपए का था. पार्टनरशिप होने के नाते दोनों को आधा-आधा राशि निर्माण में लगाना था,. लेकिन प्रशांत ने सुबोध को बरगलाकर पूरी पांच लाख 40 हजार रुपए की राशि खर्च करा दिया. निर्माण कार्य पूर्ण पर मुनाफा तो दूर मूल पूंजी जी भी लौटाने से मुकर गया. इसी के कारण दोनों के बीच विवाद होता रहा.

नामजद गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने छोड़ा

युवा राष्ट्रीय जनता दल का प्रतिनिधिमंडल इसको लेकर लेकर पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर निर्दोष फंसे नहीं और दोषी कोई बचे नहीं की मांग करेगी. प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, जिला महासचिव चंदन यादव, प्रखंड अध्यक्ष मंजेश यादव, जिला सचिव सिंटू कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष नितेश कुमार, युवा नेता अमित कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें