नीतीश ने सर्वे के आधार पर दायरा बढ़ा दिया आरक्षण: विजय चौधरी

नीतीश ने सर्वे के आधार पर दायरा बढ़ा दिया आरक्षण: विजय चौधरी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 7:18 PM

आलमनगर. सोमवार को पानी टंकी मैदान में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मधेपुरा से मेरा जुड़ाव स्व रवि बाबू के समय से ही है. मधेपुरा लोकसभा से राजद प्रत्याशी के भाई डॉ अमरदीप यादव द्वारा दिए भाषण पर उन्होंने कहा कि अपने पारिवारिक रिश्ते को छोड़कर राजनीतिक प्रतिबद्धता के कारण वे जदयू को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का नाम रौशन हो रहा है. वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आप मकसद बनाते रहिए, नीतिश कुमार ने जाति जनगणना करा जाति के आधार आरक्षण का भी लाभ दे दिया है. हमारे मुख्यमंत्री हमेशा ऐसे नायाब काम करते हैं कि सारी दुनियां देखती रह जाती है.

आरक्षण देकर महिलाओं को बढ़ाया आगे

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधी आबादी को आगे बढ़ाया है. महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें सबल बनाया है. पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत तो अन्य में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है. बालिकाओं को साइकिल देने का काम हो या समूह में जीविका दीदी को राशि देने की बात हो, नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाकर आधी आबादी को सम्मान देते उन्हें आगे बढ़ाया है. मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि बिहार के विकास को पटरी पर नीतीश कुमार ने ही लाया है. उन्होंने महादलित के बच्चों को पढ़ाने के लिए टोला सेवक को बहाल किया. महादलित को योजना का लाभ मिले, इसके लिए विकास मित्र को बहाल किया. नीतीश की देन है कि सात निश्चय योजना के तहत हर महादलित टोले में पक्की सड़क बनायी गयी है.

नीतीश राज में लाखों को मिली नौकरी

बिहार विधानसभा के उप सभापति सह आलमनगर के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. 2019 में आलमनगर विधानसभा की जनता ने 86 हजार 120 मतों से दिनेश चंद्र यादव को आगे कर इन्हें जिताया था. केंद्र ने सभी घरों में गैस कनेक्शन दिया है. किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत राशि दी जा रही है. आयुष्मान कार्ड के तहत हर गरीब को पांच लाख तक मुफ्त इलाज कराया जा रहा है. फुलौत-बिहपुर पर बन रहे कोसी पुल में सीएम का सराहनीय प्रयास है. मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला गया. लाखों लोगों को नौकरी दी गयी. हर पंचायत में प्लस टू स्कूल खोला गया है.

अन्य राज्य कर रहा बिहार का अनुकरण

विधायक निरंजन मेहता ने कहा कि 15 वर्षों के सुशासन में विकास के कई काम हुए हैं. अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार हुआ है. हर सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ा गया है. हर तबके का विकास हुआ है. देश का दूसरा राज्य बिहार का अनुकरण कर रहा है. आज हर घर को बिजली मिल रही है. वहीं एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि मधेपुरा लोकसभा की जनता ने पिछली बार मुझे छह लाख वोट दिया था एवं तीन लाख मतों के अंतर से जीत दिलाई थी. हमने पांच वर्षों तक इस इलाके को सजाने संवारने का काम किया है. आप मुझे पुनः आशीर्वाद देकर सदन भेजिए, बचे हुए सारे काम शीघ्र हो जायेंगे. चुनावी जनसभा को विधान पार्षद ललन सर्राफ, लोजपा के चंदन सिंह, डॉ अमरदीप यादव, अखिलेश यादव, हाजी अब्दुस सत्तार, चंद्रशेखर चौधरी, राजेश्वर रॉय, मनी मंडल, शैलेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, राणा सिंह, राजकुमार साह ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद व मंच संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version