एनडीए में रहते हुए अल्पसंख्यक समुदाय का विकास कर रहे हैं नीतीश : मेजर इकबाल

एनडीए में रहते हुए अल्पसंख्यक समुदाय का विकास कर रहे हैं नीतीश : मेजर इकबाल

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:14 PM

प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरदह पंचायत में बुधवार को अल्पसंख्यक विकास यात्रा के तहत अल्पसंख्यकों के विकास के बारे में चर्चा की गयी. इस दौरान नरदह के पूर्व मुखिया मोहम्मद मोबिन के आवास पर जदयू अल्पसंख्यक सेल के पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य व केंद्र की सरकार द्वारा चलायी जा रही अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए कई काम किये हैं. इस समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है. इसके बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय का पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है. बिहार प्रभारी मेजर हैदर इकबाल खान ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के आम अवाम के साथ अल्पसंख्यकों का विकास किया है. इंसाफ के साथ तरक्की और न्याय के साथ विकास बिहार में हुआ है, जो नीतीश कुमार की देन है, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय में नीतीश कुमार के प्रति ईमानदारी में कमी है . उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से नीतीश कुमार के प्रति अपना नजरिया बदलने और राजनीतिक चेतना जगाने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में होते हुए भी अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है. अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वाकांक्षी योजना को चालू किया है, जिससे गरीब, मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अब आसानी से उच्च शिक्षा हासिल कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 2007 से मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का काम किया है. ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को तालीम हासिल करने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने न्याय के साथ हर वर्ग का विकास किया है. इस सरकार में किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया गया है, लेकिन अफसोस है कि बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय का चुनाव में पूर्ण रूप से समर्थन नहीं मिल पाता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय को यह संदेश देने के लिए गांव-गांव में भ्रमण कर सरकार के पैगाम को पहुंचाया जाएगा. मौके पर मधेपुरा प्रभारी मो मोहिउद्दीन राईन, हाजी अब्दुल सत्तार, जिला अध्यक्ष मो मुर्शीद आलम, प्रदेश महासचिव मो नईम,जिला अध्यक्ष सहरसा मोहम्मद शमशाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, मो शमशाद ,अबू सालेह सिद्दीकी, मो अशफाक, सरपंच मोहम्मद पप्पू, मुखिया मो आजाद, मुखिया मो वाजिद, नूर आलम राईन , मो शहाबुद्दीन, निर्मल ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version