2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार- जिलाध्यक्ष
2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार- जिलाध्यक्ष
प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार में जदयू भाजपा के नेतृत्व में 2025 में पुनः नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. 225 सीटों पर राजग गठबंधन के विधायक बनेंगे. उक्त बातें बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष प्रो रमेश ऋषिदेव ने कही. उन्होंने कहा कि जदयू एवं भाजपा का गठबंधन अटूट है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ी जायेगी. वहीं 225 सीट पर जदयू व भाजपा के विधायक चुनाव जीत दर्ज करेगी. इन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अभी से बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूती से तैयारी करें और मधेपुरा विधानसभा में भी जदयू के प्रत्याशी को जीताने का संकल्प ले. बैठक को मधेपुरा विधानसभा जदयू प्रभारी मोहिद्दीन राईन ने पंचायत एवं प्रखंड का कार्यकारिणी का सत्यापन करते हुये कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड होती है. इसलिए संगठन को मजबूत बनाने एवं नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. बैठक में जदयू प्रदेश महासचिव सत्यजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, जिला प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण यादव, नरेश पासवान, कार्यालय सचिव राजा पराशर, जयप्रकाश, बसंत ऋषिदेव, समता भारती आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है