प्रतिनिधि, मधेपुरा जदयू का आंबेडकर रथ मंगलवार को परिसदन से निकाली गयी. अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी की अगुआई में निकली जनसंवाद यात्रा में मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सादा शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि बिहार के इतिहास में अब तक एससी-एसटी जाति के लोगों के उत्त्थान के लिए जितना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, उतना किसी अन्य सरकार या सीएम ने नहीं किया है. रथ के माध्यम से महादलित लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया जायेगा. इस जनसंवाद यात्रा में प्रदेश महासचिव प्रो सत्यजीत यादव, पूर्व प्रवक्ता सह राज्य कार्यकारणी सदस्य निखिल मंडल, परमानंद ऋषिदेव, प्रदेश महासचिव मिथिलेश ऋषिदेव, युवा नेता वरिष्ठ नेता महेंद्र पटेल, नरेश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा युगल पटेल, प्रदेश महासचिव ललन राम, प्रदेश महासचिव मनोज राम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है