आंबेडकर के विचारों पर चल नीतीश ने किया समरसता कायम
आंबेडकर के विचारों पर चल नीतीश ने किया समरसता कायम
उदाकिशुनगंज . आंबेडकर रथ के उदाकिशुनगंज पहुंचते ही सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं जनसंवाद यात्रा में भाग लेने वाले अतिथियों का शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने की. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक निरंजन कुमार मेहता ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी. शाम होते हीं लोग घर से नहीं निकलते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली आदि की सुविधा मुहैया कराकर आमजनों के बेहतर सुविधा के लिए दिन रात चिंतिंत रहते हैं. स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भोजन, वस्त्र, छात्रवृत्ति समेत सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. सामाजिक न्याय के साथ किया विकास भी मौके पर पूर्व मंत्री सह जिलाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के सपनों को साकार करने आंबेडकर रथ बिहार भ्रमण पर चुकी है. गांव- गांव घूमकर गरीबों की दर्द को सुनकर, गरीबों, शोषितों की आवाज को बुलंद करें. मौके पर अनुसूचित जाति के प्रदेश महासचिव राजेश त्यागी ने कहा कि पूर्व की सरकार अनुसूचित जाति जनजाति समुदायों को हासिये पर रखा, लेकिन आंबेडकर विचारधारा पर चलने वाले नीतीश कुमार की सरकार समानता का अधिकार और समरसता की भावना के लिए जाति धर्म के लोगों को न्याय के साथ विकास का कार्य किया है. मौके पर प्रदेश महासचिव परमानंद ऋषिदेव, मिथिलेश ऋषिदेव, ललन राम, बिहार प्रभारी नरेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, महेंद्र ऋषिदेव, मिडिया प्रभारी युगल पटेल आदि ने विचार प्रकट किये. मौके पर वार्ड पार्षद अजय मंडल, देवनारायण राम, राजकुमार साह, मिथिलेश राम, निलेश यादव, राजेश पासवान, रीता देवी, पूर्व मुखिया उपेंद्र मेहता, वार्ड पार्षद मो शुऐव उद्दीन, सुनील ठाकुर, कलाधर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है