प्राथमिकी के दो माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, एसपी को दिया आवेदन
प्राथमिकी के दो माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, एसपी को दिया आवेदन
प्रतिनिधि, जीतापुर
मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भतखोड़ा में अक्टूबर माह में हुए मारपीट के मामले में दो माह बात बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत पीड़ित भतखोड़ा वार्ड छह निवासी संजीना खातून ने बताया कि उसके पति मोहम्मद शाहिद राजमिस्त्री का काम कर व दुकान चला कर पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं. हमारे गांव के ही दर्जनों कांड में नामित मोहम्मद वसील धमकी देता रहता है. इसी क्रम में मुरलीगंज कांड संख्या 281/24 में गवाही देने के कारण अक्टूबर माह को मारपीट कर दुकान से लूटपाट व नकद की लूटकर लिया. इसके बाद इस कांड में मुरलीगंज पुलिस भतखोड़ा में गवाही लेकर चली गयी. इस बीच घायल का इलाज सिलीगुड़ी में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है