24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू : शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर अब तक नहीं हुई सामूहिक मंथन

सीनेट सदस्यों की जमकर खातिरदारी होती रही

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्थापना के तीन दशक से अधिक बीतने के बाद भी अब तक एक भी विशेष एकेडमिक सीनेट का आयोजन नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार बीएनएमयू में अब तक सीनेट की 24 वार्षिक बैठक का आयोजन हो चुका है और 18 दिसंबर को सीनेट का 25वां वार्षिक बैठक होगा. इन बैठकों में विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट समेत अन्य मुद्दे पर चर्चा होती रही. जहां सीनेट सदस्यों की जमकर खातिरदारी होती रही. लजीज भोजन परोसे गये, बंद लिफाफा भी मिलता रहा व हर बार सूटकेस देकर विदा किया गया, लेकिन विश्वविद्यालय में छात्र हित के सबसे गंभीर मुद्दे शैक्षणिक माहौल बनाने, सत्र नियमितिकरण समेत पठन-पाठन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए विशेष एकेडमिक सीनेट का आयोजन नहीं किया गया. -विशेष एकेडमिक सीनेट कराने की हो रही है मांग- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्थापना काल से अब तक 27वें कुलपति प्रो डा बिमलेंदु शेखर झा का कार्यकाल चल रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय अब तक अपना पहला एकेडमिक सीनेट नहीं करवा पाया है. बीएनएमयू में विशेष एकेडमिक सीनेट कराने को लेकर विगत कुछ वर्षों में जोर पकड़ रही मांग के पीछे कई कारण है. शिक्षकों, शौधार्थी एवं छात्रों का कहना है कि तीन दशक से अधिक के सफर, 27 कुलपतियों के कार्यकाल व 24 वार्षिक सीनेट को देखने वाले बीएनएमयू में कभी भी एकेडमिक बिंदुओं पर बैठक नहीं हो पायी है. जितनी भी वार्षिक सीनेट हुई वह मूल रूपेण विश्वविद्यालय के बजट को पास करने को आयोजित की गई. -संभव नहीं हो पाया एकेडमिक बिंदुओं पर केद्रित सीनेट- उच्च शिक्षा के वृहद फलक के लिए स्थापित बीएनएमयू के अब तक के सफर का यह दुखद पहलू ही कहा जाये कि अपने स्थापना काल के बाद अब तक सिर्फ और सिर्फ एकेडमिक बिंदुओं पर केद्रित सीनेट संभव नहीं हो पाया. ऐसा होता तो सर्वाधिक निर्णय उन बिंदुओं पर हो पाते, जिसकी बहुत जरूरत बीएनएमयू को अभी है. नये विषयों को शुरू करने, रिसर्च एवं एकेडमिक गतिविधि को रफ्तार देने की समसामयिक पहल होती. साथ ही समय पर नामांकन, परीक्षा व परिणाम की संभावना बहुत प्रबल होती. -एकेडमिक सीनेट की बैठक बुलाने में पिछड़ गया बीएनएमयू- एसएफआई के बीएनएमयू प्रभारी डा सारंग तनय ने बताया कि बीएनएमयू स्थापना के तीन दशक बीतने के भी आजतक छात्र हित में शैक्षणिक मुद्दे को लेकर विशेष एकेडमिक सीनेट की बैठक नहीं बुलाई गई है, जो काफी दुःखद है. उन्होंने कहा कि भागलपुर विश्वविद्यालय में नवंबर महीने में ही एकेडमिक सीनेट की बैठक हो गई है. बीएनएमयू एकेडमिक सीनेट की बैठक बुलाने में पिछड़ गया. डा सारंग तनय ने कुलाधिपति द्वारा दिये गये निर्देश एवं सदन को मिले आश्वासन को याद दिलाते हुए मांग किया कि उच्च शिक्षा के सबसे बड़े मंदिर में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर एक विशेष एकेडमिक सीनेट की बैठक आयोजित कराई जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें