प्रतिनिधि, मधेपुरा शहर में सुबह सात से रात नौ बजे तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं करना है. 14 चक्का से बड़े टेलर शहर के मुख्य मार्ग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेंगे. सदर एसडीएम संतोष कुमार ने व्यापार संघ व पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया. सदर एसडीएम ने कहा शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सबका सहयोग अपेक्षित है. किसी भी तरह के बड़े दुर्घटना से बचने के लिए व्यापारियों के सहयोग से सर्वसम्मति के साथ यह निर्णय लिए जा रहे हैं. अतिक्रमण मुक्त रखें शहर के मार्ग को, निर्माण सामग्री अपने परिसर के बाहर नहीं रखें सदर एसडीएम ने कहा कि शहर के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखना है. स्थायी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण न हो इस दिशा में व्यापार संघ व चेंबर ऑफ कॉमर्स सहयोग करें. अस्थायी दुकान ठेला वेंडर आदि के लिए प्लानिंग के साथ व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग घर निर्माण के समय सामग्री सड़क पर रखकर यातायात बाधित करते हैं. ऐसा नहीं करना है, घर निर्माण की सामग्री अपने परिसर में गिराकर कार्य कराना है. यह भी ध्यान रखें की रेत बजरी को ढक कर रखें ताकि लोगों को परेशानी न हो. कॉलेज चौक व बीपी मंडल गोलंबर पर दिया साइनेज लगाने का निर्देश, ताकि वाहन चालकों को न हो असुविधा इस दौरान कॉलेज चौक पर पश्चिमी बाइपास की और जाने या सिंहेश्वर जाने के लिए साइमेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. बीपी मंडल चौक व नए बस स्टैंड के पास भी वाहन चालकों की सुविधा के लिए बोर्ड लगाया जायेगा. शहर में मुख्य जगहों पर जहां नाला का प्लेट टूटा हुआ है उसे दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से व्यापार संघ के मनीष सराफ, बब्बू चौधरी , रविंद्र यादव ,प्रमोद अग्रवाल, हरिश्चंद्र सेठ, मुकेश अग्रवाल, संजय सराफ पलटन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है