सिंहेश्वर महोत्सव के आयोजन को लेकर अभी तक पहल नहीं करने पर नाराजगी

सिंहेश्वर में लगने वाले चर्चित महाशिवरात्रि मेला बंदोबस्ती की अभी तक डाक नहीं होने और दूसरी तरफ सिंहेश्वर महोत्सव की तैयारी की सुगबुगाहट भी नहीं होने पर एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह राठौर ने संगठन की ओर से नाराजगी जाहिर

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:08 PM

मधेपुरा. सिंहेश्वर में लगने वाले चर्चित महाशिवरात्रि मेला बंदोबस्ती की अभी तक डाक नहीं होने और दूसरी तरफ सिंहेश्वर महोत्सव की तैयारी की सुगबुगाहट भी नहीं होने पर एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह राठौर ने संगठन की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम को पत्र लिखकर इसे पूरी तरह से जिला प्रशासन की उदासीनता बताया है और अविलंब युद्ध स्तर पर तैयारी की मांग की है. राठौर ने कहा कि इससे मेला के भव्य आयोजन की संभावना क्षीण होगी. जिला प्रशासन द्वारा मौत का कुआं व थियेटर पर रोक को दुखद बताते हुए राठौर ने कहा कि मेला मूलतः मनोरंजन का ही केंद्र होता है. उसे उसी से वंचित करके नहीं लगाया जा सकता है. प्रशासन दायरे में थियेटर को अनुमति देगी व मौत का कुआं की इजाजत देगी तो मेला का आकर्षण बढ़ेगा. जिला प्रशासन के फैसले में दूरदर्शिता का अभाव है. राठौर ने सिंहेश्वर महोत्सव के आयोजन को लेकर अभी तक पहल नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई है और कहा कि जिले के सर्वाधिक बजट वाले महोत्सवों में से एक राजकीय सिंहेश्वर महोत्सव का आयोजन विगत कई वर्षों से महाशिवरात्रि के मौके पर होता रहा है. कहा कि यह महोत्सव बड़े सौभाग्य से मिला है जिसे सार्थक करने के बजाय प्रशासनिक उदासीनता के भेंट चढ़ना बर्दास्त नहीं किया जा सकता है. जिला प्रशासन से मांग किया कि अविलंब मेला व महोत्सव के प्रति सक्रिय पहल हो. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को भी जोड़ने की पहल हो, इसे लेकर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version