मधेपुरा. सदर थाना में जिले के सभी थाना के नोडल पदाधिकारी को हिट एंड रन मामले में मुआवजा के लिए यातायात डीएसपी ने बुधवार को प्रशिक्षण दिया.सदर यातायात डीएसपी चेतन आनंद झा ने हिट एंड रन केस में मुआवजा देने के लिए प्रशिक्षण मोबाइल से सॉफ्टवेयर के माध्यम से बताया. उन्होंने बताया कि कई ऐसे गाड़ी है जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं चल सका और पीड़ित परिवार को उसको मुआवजा नहीं मिल सका. वही अब जांच कर अधिकारी दो महीने के अंदर पीड़ित परिवार को दो लाख का मुआवजा दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक जितने लंबित प्रस्ताव है उसका निष्पादन करें. मौके पर भतनी थाना से उमेश, पुरैनी थाना से राकेश, बैलारी थाना से डीके सिंह, बिहारीगंज थाना से वीरनारायण, श्रीनगर थाना से नागेंद्र कुमार, कुमाराखंड थाना से मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है