बार एसोसिएशन चुनाव :दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
बार एसोसिएशन चुनाव :दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज बार एसोसिएशन के विभिन्न 26 पदों के लिए नामांकन के आखिरी दिन 45 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरने के उपरांत शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने दो अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया. चुनाव मैदान में अब शेष 43 प्रत्याशियों में से 15 अभ्यर्थियों को निर्विरोध, जबकि 28 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होना है. निर्वाचन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण सिंह तथा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि निगरानी समिति के आठ प्रत्याशियों में से विपिन कुमार झा व कार्यकारिणी समिति के 13 प्रत्याशियों में से राजाराम कुमार द्वारा गलत व दो पदों पर नामजदगी का पर्चा करने के कारण व अस्वीकृत कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन के उपसचिव एक पद के लिए सुनील कुमार पासवान, पुस्त अध्यक्ष दो पद के लिए नूतन किसलय एवं विकास सिंह तथा कार्यकारणी के 12 पदों के लिए अरुण कुमार महतो, विनोद कुमार मेहता, मनोज कुमार यादव, शशि अभिषेक, साकिब हुसैन, मुकेश कुमार पाठक, कमल किशोर सिंह, मेराज अहमद, अरुण कुमार शाह, प्रशांत कुमार तथा सोनी कुमारी निर्विरोध चुने गये. 22 जुलाई को नाम वापसी का तिथि निर्धारित है, जबकि समीक्षा के बाद 26 जुलाई को 286 अधिवक्ता मतदाताओं मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जबकि उसी दिन परिणाम घोषित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है