21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरीय शिक्षक को नहीं दे रहे प्रभार

20 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरीय शिक्षक को नहीं दे रहे प्रभार

प्रतिनिधि, बिहारीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत अकेला ने पत्र की अवहेलना करते हुए 20 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं दे रहे हैं. बीईओ ने 24 घंटे के अंदर प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रभार देने कहा गया है. प्रभार नहीं देने वाले विद्यालय में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय तिरासी टोला, मध्य विद्यालय रही, नव प्राथमिक विद्यालय रही जगतपुर, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सगरदीना, प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर, प्राथमिकी विद्यालय कोरियारही उत्तर, नव सृजित प्राथमिकी विद्यालय मुसहरी कोरियारही, मध्य विद्यालय तुलसिया नेवी टोला, राजकीय बुनियादी विद्यालय तुलसिया, नव सृजित विद्यालय गरैया टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया, मध्य विद्यालय बेलाही, प्राथमिकी विद्यालय परोकिया टोला, उतक्रमित मध्य विद्यालय रहठा मेहता टोला, कन्या प्राथमिकी विद्यालय कठोतिया, कन्या प्राथमिकी विद्यालय कमला कुंड, राजकीय बुनियादी विद्यालय बभनगामा, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बभनगामा शामिल है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 24 घंटा के अंदर प्रभार देने को कहा गया है कि प्रभार या कोई कारण है. इसका जवाब देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें